Dehradun News:- होम स्टे में चोरी करने वाले को चोर को चोरी के LED TV के साथ पकड़ा 

देहरादून – दीपक सिंह रावत निवासी होमस्टे भानियावाला दुर्गा चौक डोईवाला ने 23 अक्टूबर 23 थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया गया था

कि एक व्यक्ति ने उनके होम स्टे मे  17 अक्टूबर 23 को 04 कमरे किराये पर लिये गये तथा रात मे उस व्यक्ति ने 04 LED TV चोरी कर लिये गये।

प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0–328/23 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे को एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने CCTV कैमरों को देखकर जांच  करते हुए मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर  22  मार्च 24 को सपेरा बस्ती भानियावाला,

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

अभियुक्त मौ0 दिलशाद शाह पुत्र महमूद निवासी गांव पुहाना सालियर जिला हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष डोईवाला से चोरी से सम्बन्धित 02 LED TV के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

डोईवाला पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी का लगातार प्रयासरत थी, पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी व  तलाश करते हुए निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।

ये भी पढ़ें:   Exposure:-मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *