देहरादून – विधायक निधि में 17% कमीशन। 8% जेई का और 6% ऑफिस का। बाकी किसका………। जी हां। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह विकास विभाग के वही लोग कह रहे हैं जो विधायक व सांसद निधि का कार्य करवाते हैं। ये विकास विभाग के वही अधिकारी हैं,
जिन्होंने कुछ दिन पूर्व बौराड़ी में पांच लोगों को अपनी कार से कुचल दिया था, जिनमें तीन की मौत हो गई थी। इस वीडियो में विधायक व सांसद निधि के काम को लेकर पैसे का लेन-देन व कमीशन को लेकर क्या बातचीत हो रही है। आप खुद जान लीजिए
इस वीडियो को जारी करने वालों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो जाती तो वे इस तरह की घटना को अंजाम नहीं देते, जिसमें तीन निर्दोष लोगों की मौत हो जाती है।घूसखोर, भ्रष्टाचारी और दारू के नशे में चूर होकर नई टेहरी में तीन मासूम लोगों को खत्म करने वाले डीपी चमोली की… के कारनामों की एक छोटी सी प्रथम क्लिप हैं मगर ये नहीं मालूम की कब का हैं?