देहरादून -जत्थेदार सरदार रणजीत सिंह संरक्षक सर्राफा मण्डल देहरादून, जनरल सेकेट्री गुरुद्वारा दुख निवारण साहब, नेहरू कॉलोनी ने आगामी यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से कल 19 जून 24 को लाहौरी एक्सप्रेस से 72 संख्या में संगत (तीर्थ यात्री) पाकिस्तान के गुरुधामों की यात्रा के लिए जाएंगे और 21 जून को बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे ।
पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहब,गुरुद्वारा करतारपुर साहब
गुरुद्वारा डेरा साहब (लाहौर), गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा रोड़ी साहब आदि गुरु धामों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें ।तत्पश्चात 30 जून को अमृतसर वापस अपने भारत देश में आएंगे और लाहौरी एक्सप्रेस से 1 जुलाई 24 को प्रातः 10 बजे को देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे,
जहां पर गाजे बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों (जत्थे) का स्वागत किया जाएगा।जत्थेदार सरदार रणजीत सिंह कई दशकों से लगातार ऐसी यात्राओं का आयोजन करते आ रहे हैं और देश-विदेश में संगत को विभिन्न गुरु धर्मों के दर्शन करवा के दर्शन लाभ अर्जित करने में सहयोग कर रहे हैं ।