Headlines

DehradunNews:-बजरंग दल ने देश में लोकतंत्र की मजबूती,हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शपथ ली

देहरादून – बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर शिव हनुमान मंदिर पर आज बांग्लादेश में हो रही घटना के बारे में बहुत विस्तार से विकास वर्मा ने बौद्धिक विषय में बताया  कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदूओं की संपत्ति को निशाना बनाना अत्यंत चिंताजनक सरकार तत्काल प्रभावी कदम उठाने ।

विकास वर्मा ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रस्त है। निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहां के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

मंदिरों के साथ , शमशान तक निशाना बना रहे बांग्लादेशी अराजतक तत्व । बांग्लादेश से आने वाली भयावह ,बर्बरता की वीडियो देखकर दिल दहल उठ रहा है।

हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बांग्लादेश के सभी जिलों से हिंदुओं के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। कट्टरपंथी शमशान तक को निशाना बना रहे हैं। इस्कॉन मंदिर को भी भारी क्षति पहुंचाई गयी है। निरंतर अंतराल पर होने वाले दंगों के परिणाम स्वरूप बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या जो विभाजन के समय 32 प्रतिशत थी।

अब घटकर केवल 8 प्रतिशत रह गयी है। जो हिंदू बचे हैं वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज की वजह से उत्तराखण्ड में भी जिहाद का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:   Fry :- मुख्यमंत्री धामी ने सड़क किनारे ठेली पर भूना भुट्टा 

प्रदेश सरकार को विशेष अभियान चलाकर उत्तराखण्ड में मौजूद रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी मुस्लिमों को वापस भेजना चाहिए। सीएए और एनआरसी लागू करने की भी मांग की और कहा कि बांग्लादेश, अफगास्तिान आदि देशों से आने वाले हिंदुओं को भारत की नागरिकता दी जाए। फिर सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

और भारत देश मैं लोकतंत्र की मजबूती,हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शपथ ली हनुमान भक्त एकत्रित हुए जिसमें छोटे बच्चे महिलाएं बहुत बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति इस केंद्र मे आ रहे है या अत्यंत हर्ष का विषय है।

कार्यक्रम में प्रांत के अधिकारियों मे नवीन गुप्ता प्रांत समरसता प्रमुख विहिप, जिला सत्संग प्रमुख आशीष बलूनी प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह महानगर अध्यक्ष अनिल मेसोन सोमवंशी,महानगर सहमंत्री विशाल चौधरी, विभाग संयोजक अमन स्वेडिया,

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

विहिप उपाध्यक्ष प्रेम सेठ्ठी,सचिन गुजराती,लखन, सागर, बृजेश चौहान, शुभम चौहान, कपिल गोगिया, करने सिंह, मोहित जायसवाल, सोनू गुप्ता अंकुश प्रजापति संदीप ठाकुर, हरीश सेठ्ठी, वैभव चावला, आकाश पासवान, सुनील व अन्य रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *