DehradunNews:- पेड़ बचाओ तो दून बचेगा नारों के साथ पर्यावरण प्रेमियों ने निकाला विरोध मार्च

देहरादून – पर्यावरण प्रेमियों  का देहरादून में विकास के नाम पर कट रहे पेड़ों के विरोध में विरोध मार्च में पर्यावरण से जुड़े संघटन का कैनाल रोड में एन आई वी एच  के पीछे वाले गेट के सामने इकट्ठे हुए।

पर्यावरण प्रेमियों ने एन आई वी एच से मसूरी रोड की और विरोध मार्च में  शामिल पर्यावरण प्रेमियों ने जलूस के रूप में पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए प्रस्थान किया।

पेड़ बचाओ देहरादून बचावों पेड़ लगावों, हरा दून सुन्दर दून आदि के नारे लगाए इस दौरान रवि चोपड़ा ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि लोग सावधान रहें देहरादून में जहाँ पेड़ कट रहे हो वहाँ विरोध दर्ज करें औए आने वाले निकाय चुनावों में उन्ही लोगों को चुने जो लोग पर्यावरण प्रेमी हो।

अनूप नॉटियाल व लोकेश ओहरी ने ग्रीन देहरादून के बारे में कहाकि विकास के नाम पर विनाश नही होना चाहिए जगमोहन मेंदीरत्ता ने सरकार कि मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कैनाल रोड में पेड़ों पर नंबर व निशान क्यों लगाय गए हैं ।

अगर मंशा पेड़ो को काटना नही है तो पेडो पर नम्बर पेंट क्यो किया गया और अब जनदबाव के कारण आदेश वापस लिया है।

नितिन मलेथा नवीन सदाना हिमांशु अरोरा ने कहा कि इसी प्रकार आने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी जारी रखे कमला पंत सतीश धौलखंडी त्रिलोचन भट्ट ने जनगीत गाय आज डॉक्टर महेश कुड़ियाल अमर सिंह धुनता आरिफ मोहमद तन्मय ममगाईं आदि सेकड़ों पर्यावरण  प्रेमी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन इरा चौहान ने किया दून सिटीजन फोरम से राधा भारती जैन और जया भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *