DehradunNews:-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता में कहीं ये बात 

देहरादून – दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास का गोदियाल ने विरोध किया है गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया है गणेश गोदियाल ने कहा-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता को गुमराह कर रहे है. मुख्यमंत्री यदि जनता से माफ़ी मांगते तो बेहतर होता.मुख्यमंत्री ने कैसे केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर दिल्ली में स्थापित किया

सीएम धामी ने धाम की परम्परा के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री धामी जल्द से जल्द केदारनाथ धाम कि शिला दिल्ली से लेकर आए. केदारनाथ धाम ट्रस्ट नाम हम बिलकुल स्वीकार नही करेंगे. मुख्यमंत्री को अपनी गलती मानते हुए जानता से माफ़ी मांगनी चाहिए. कांग्रेस राज्य हित में इस फैसले के लिए सरकार के साथ है।

वहीं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण पर सूबे में सियासत तेज हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि केदारनाथ बचाओ यात्रा की कांग्रेस शुरुआत करने जा रही हैं कांग्रेस 24 जुलाई को हरिद्वार के हर की पौड़ी से कांग्रेस यात्रा की शुरुआत करेगी।

गंगा स्नान के साथ कांग्रेसी  यात्रा की  शुरुआत करेगी. केदारनाथ धाम में यात्रा का समापन होगा. जिसमें कांग्रेस के सभी नेता शामिल होंगे.कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार धामों के नामों पर व्यापार करा रही हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *