DehradunNews:-दोस्त ही निकाल का दोस्त ही निकला उसका हत्यारा

पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में युवक के दोस्त द्वारा उसके सर में ईंट मारकर की गई थी युवक की हत्या।


देहरादून – थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत एक खंडर के अन्दर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पडा है, सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा उक्त व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया,

जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर उसकी शिनाख्त कामिल पुत्र सलीम निवासी सिंघनीवाला, सहसपुर के रूप में हुई। प्रारम्भिक जांच में युवक के सर पर वार कर उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया,

मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतक के परिजनो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त ई रिक्शा चलाने का कार्य करता था तथा घटना के दिन भी ई-रिक्शा लेकर काम पर गया था।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता सलीम ने  की दी गई तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0: 66/2024 धारा: 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी को थाना सेलाकुई  पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए।

फुटेजों को देखा तो घटना के दिन मृतक अपने ई- रिक्शा से अपने एक साथी मोनू उर्फ इरशाद के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। मोनू उर्फ इरशाद के विषय में जानकारी करने पर उसका घटना वाले दिन से ही अपने घर से फरार होना प्रकाश में आया,

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

साथ ही पुलिस टीम को घटना स्थल के पास दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की भी जानकारी मिली।

संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त इरशाद के विषय में जानकारी के लिए  स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर आज गुरूवार को अभियुक्त मोनू उर्फ इरशाद उम्र 28 वर्षीय पुत्र इरफान अली को धूलकोट के जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिससे प्रारम्भिक पूछताछ में उसके द्वारा मृतक कामिल के सर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त मोनू उर्फ इरशाद ने बताया कि वह ड्राइवरी का कार्य करता है तथा मृतक से उसकी पुरानी जान-पहचान थी तथा दोनों अक्सर साथ में नशा किया करते थे।  04 मई 24 को मृतक कामिल ने मुझे पुराना लेन-देन का हिसाब करने तथा साथ में नशा करने के लिये बुलाया हम दोनों मृतक के ई-रिक्शा से घटना स्थल तक गये,

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

जहां दोनों ने मिलकर नशा कर रहे थे  कि इस दौरान पैसों के हिसाब को लेकर आपस में विवाद हो गया तो मोनू उर्फ इरशाद ने मौके पर पडी ईंट से मृतक कामिल के सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसके पश्चात अभियुक्त मृतक का ई-रिक्शा लेकर घटना स्थल चला गया तथा आगे जाकर रास्ते में मृतक के ई-रिक्शा को सडक किनारे खडा कर अपनी खून लगी हुई टी शर्ट को ई-रिक्शा के अन्दर छिपा दिया तथा पुलिस से बचने के लिये अपने घर से फरार हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *