देहरादून – केदारनाथ विधानसभा विधायक शौलरानी रावत की मौत के बाद से खाली हुई केदारनाथ सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है। लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल इसे चुनौती के रूप में देख रहें हैं। प्रदेश में हाल ही में हुए बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में भाजपा के लिए यह चुनाव बडी चुनौती है।
हालांकि केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि मंगलौर विधानसभा सीट भाजपा की कभी नहीं रही।
इसके बावजूद भाजपा ने मंगलौर सीट पर अच्छा प्रदर्शन किया और जहां तीसरे स्थान पर रहती थी इस उपचुनाव में वहां कांग्रेस को टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर रही।
लेकिन बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में हार की समीक्षा की गई है जो गलतियां रही है उन्हें दोबारा नही दोहराया जाएगा। आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है और केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा भारी बहुमत से जीतने का काम करेगी।