देहरादून – देहरादून में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में मंगलवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है,
जबकि देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 14 से 18 अगस्त तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और आवश्यक सावधानियां लेनी चाहिए। भारी बारिश से भूस्खलन, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।