देहरादून -भारतीय चुनाव आयोग ने देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी वी आर सी पुरुषोत्तम के साथ उप निर्वाचन अधिकारी मुक्त मिश्रा, उप निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास के साथ उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने बताया की आचार संहिता आज से प्रभावि रहेगी वहीं आचार संहिता केवल इन्हीं दो विधानसभा सीटों पर होगी। 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 26 जून को नाम वापसी की तारीख तय की गई है।
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 210 बूथ बनाए गए हैं जिन पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 बूथ बनाए गए है।
10 जुलाई को प्रदेश के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर होगा मतदान और 13 जुलाई को होगी मतगणना। 21 जून से दोनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे।
जिसमें बिहार कई एक सीट 60-रूपौली । पश्चिम बंगाल कई चार सीटों में 35- रायगंज, 90-रानाघाट दक्षिण (एससी)94- गार्डन (एससी),167-मानिकतल।
तमिलनाडु की एक सीट 75- विकरावंडी। मध्य प्रदेश की एक सीट 123-अमरवाड़ा (ST) पर।
उत्तराखंड की दो सीटों में 04-बद्रीनाथ और 33- मंगलौर पर।
पंजाब की दो सीटें 34-जालंधर पश्चिम (एससी) और 10- दिखावट पर
हिमाचल प्रदेश की दो सीटें 38- हमीरपुर और 51- नालागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
