उत्तराखंड- देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाके बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पानी की कलर भी झेल रहा है नैनीताल देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार के साथ साथ करीब 180 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी की सप्लाई को पूरा करना पड़ रहा है।
जल संस्थान द्वारा अपने और निजी टैंकरों का सहारा लेकर इन कमियों को पूरा किया जा रहा है लेकिन बारिश न होने की वजह से यह परेशानी रोजाना खड़ी हो जाती है।
ऐसे में लोग अपने घर से दूर जाकर सभी काम छोड़कर पानी लाने को मजबूर है सबसे ज्यादा दिक्कत घर में रहने वाली कामकाजी महिलाओं को है जो पानी की कीमत के चलते घरों का काम पूरा नहीं कर पाती है देहरादून के कई इलाके ऐसे हैं।
जहां पानी की सप्लाई टैंकरों द्वारा की जा रही है जबकि कुछ एक जगह पर पहाड़ों से आने वाले स्रोत के जरिए भी पानी की पूर्ति की जा रही है जहां लोगों की सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगती है_ घर की महिलाएं पानी न होने की वजह से परेशान है तो फिर वही पुरुष भी सुबह पानी लाने के लिए काफी दूर तक जाते हैं।
वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी की कीमत झेल रहे गली मोहल्ले में पानी की आपूर्ति करने वाले जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि बारिश न होने की वजह से ग्राउंड वाटर लेवल नीचे जा रहा है जिसकी वजह से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।
जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का कहना है कि ग्रेविटी वाटर के काम होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको पूरा करने के लिए जल संस्थान और जल निगम दोनों जुटे हुए हैं।
नीलिमा गर्ग मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान