देहरादून- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं।
थाना विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी हरबर्टपुर क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से 02 अभियुक्त को वाहन संख्या: यू0के0-07-डीई-7120 सेंट्रो कार सहित 01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों लोकेश पुत्र कालूराम निवासी बरवाला थाना रमाला, जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश, उम्र 39 वर्ष,मुकेश पुत्र रामकला निवासी रसूलपुर डोंगिया थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार, उम्र 56 वर्ष के विरूद्ध थाना विकास नगर पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
