देहरादून – विकास पुत्र कृपाल सिंह निवासी राजीवनगर ने 16 मई24 को थाना डोईवाला देहरादून ने कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों ने उनकी मो0सा0 स्पलेन्डर सं0-यू0के0-07-डीएल-5035 लाल तप्पड से चोरी कर ली गयी है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 164/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
-दूसरा केस 04 जून 24 को पीड़िता नीतू कुमारी पत्नी रॉकी कुमार निवासी बाल कुआंरी, थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि उनकी स्पलेन्डर मो0सा0: यू0पी0-20-बीजेड- 2570 फनवैली बोम्बे रेस्टोरेन्ट लालतप्पड के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गयी है।
प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 180/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दुपहिया चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज को देखकर और साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम का थाना डोईवाला में वाहन चैकिंग के दौरान बालकुआंरी चौक, लालतप्पड से मुखबिर की सूचना पर 23 जून 24 को दो अभियुक्तों अभिषेक कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र मगन सिंह तथा रूपेश उम्र 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश को डोईवाला क्षेत्र से चोरी की गई स्पलेन्डर मो0सा0 संख्या: यू0पी0-20-बीजेड-2570 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की अन्य मोटरसाइकिलो को चोरी करना बताया गया, अभियुक्तों की निशानदेशी पर पुलिस टीम द्वारा लालतप्पड के पास एक बदं पडी फैक्ट्री से अलग- अलग थाना क्षेत्रों अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई 09 अन्य मोटर साईकिलों को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि वे दोनों बचपन के दोस्त है तथा अपने शौकों को पूरा करने के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।दोंनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, उनके बताये गये कि वे केवल स्पलेंडर मोटर साइकिलों को ही चोरी करते हैं, क्योंकि उनका लॉक आसानी से टूट जाता है। ज्यादातर बाईको को अभियुक्तों द्वारा पिछले 02 माह में देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था।
अभियुक्त घटना को अंजाम देने से पूर्व अंधेरा होने का इन्तेजार करते थे तथा मौके का फायदा उठाकर सुनसान जगहों अथवा किसी कोने में खडी स्प्लेंडर बाइक को चुरा लेते थे, घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त उसकी नम्बर प्लेट तोडकर फेंक देते थे तथा चोरी की बाइकों को लालतप्पड के पास एक बदं पडी फैक्ट्री में छुपा देते थे। अभियुक्तों की उक्त सभी बाइकों को किसी बडे कबाडी को बेचने की योजना थी, किन्तु इससे पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बरामदा दस बाइकों में स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK07DL-5035 (मु0अ0सं0 164/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला),स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UP20BZ-2570 (मु0अ0सं0 180/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला), स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश),
स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश),स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC), स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC), स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC),
स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC), स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC), मो0सा0 पल्सर (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC) हैं।