देहरादून – आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि जुड़ो मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति फंस गया है जो वहां से निकलने में असमर्थ है।
सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुँचकर एस डी आर एफ ने देखा कि PWD का एक कार्मिक रोड खुलवाने के दौरान मार्ग पर आगे व पीछे भूस्खलन होने के कारण बीच रोड़ में फंसा हुआ था।
और अधिक भूस्खलन होने की संभावना के दृष्टिगत व्यक्ति के जीवन पर भी संकट बना हुआ था।
एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल वैकल्पिक रास्तों से होते हुए व्यक्ति तक पहुँचा गया जिसके उपरांत उसे सकुशल वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
व्यक्ति ने सकुशल निकाले जाने के लिए एस डी आर एफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। रेस्क्यू किये गए राजेन्द्र चौहान, PWD, देहरादून, उम्र- 40 वर्ष, निवासी:- ग्राम- ललोउ, देहरादून।