देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में सचिवालय के बाहर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया और गाड़ी में धुआं निकलने लगा गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को बंद कर उसमें हुए शॉर्ट सर्किट को ढूंढने लगा और गाड़ी के आगे का बोन्ट खोलकर देखा तो फ्यूज बॉक्स के तारे आपस में चिपके हुए थे।
और शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा वह बैटरी बॉक्स पर गया और उसने बैटरी के टर्मिनल को खोलने का प्रयास किया मगर खोल नहीं पाया क्योंकि औजार नहीं थे। फिर वहां एक एंबुलेंस का ड्राइवर आया और उसने बैटरी से टर्मिनल को बामुश्किल से अलग किया।
अगर कुछ समय और इसी प्रकार से गाड़ी में स्पार्क होता तो आग लगने की पूरी संभावना थी। गाड़ी से धुआं निकलते देख फायर कर्मियों ने जल्द से फ्यूज बॉक्स सेेे सभी फ्यूज को निकाला और शॉर्ट सर्किट काबू पा लिया। हालांकि फायर कर्मी इसे एक सामान्य शॉर्ट सर्किट की घटना बता रहे हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुरानी फायर ब्रिगेड की इस गाड़ी में आग की घटना को सामान्य नहीं कहा जा सकता और ये सीएम की सुरक्षा में एक बड़ी खामी है।