Headlines

DehradunNews:-भाजपा की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में नहीं आये ये सांसद

देहरादून –  भाजपा की आज सोमवार को एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सप्रभारी रेखा वर्मा मौजूद रही इस बैठक में प्रदेश भर से आए पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाई जीत की हैट्रिक एवं मुख्यमंत्री धामी के सफल तीन साल के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव पारित करने के साथ संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की।बैठक का आयोजन स्थल एक यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित हुई।

बैठक में पूर्व मुखमंत्री विजय बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद अजय भट्ट और रक्षा राज्य मंत्री अजय टम्टा शामिल हुए। जबकि पौड़ी सांसद अनिल बलूनी पहले सत्र में नहीं पहुंच पाए और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल नहीं आये। मत्रियों में सतपाल महाराज,प्रेमचंद अग्रवाल ,सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, सौरव बहुगुणा और रेखा आर्य शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:   Affected :- ऊखीमठ तहसील के गोबला तोक में आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरित की

कार्यसमिति दो सत्रों में हुई जिसके तहत प्रथम सत्र की शुरुआत ठीक 11:00 बजे दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद  महेंद्र भट्ट के प्रस्तावना भाषण से हुई। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी का उद्घाटन भाषण एवं केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा समेत समस्त नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन किया।

तदोपरांत नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर आभार प्रस्ताव पर चर्चा की  एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों का भी सम्मान किया।

जिसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने संगठन की आगामी गतिविधियों एवं चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की । बैठक में  पुष्कर सिंह धामी के बतौर मुख्यमंत्री 3 साल के सफल कार्यकाल पर बधाई प्रस्ताव रखा। कार्यसमिति के समापन भाषण के संदर्भ मे प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा  मनोहर लाल खट्टर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें:   Preparations :- रुद्रपुर में अमित शाह के दौरे की तैयारी तेज, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ली तैयारियों की बैठक

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मंच संचालन किया  बैठक में प्रदेश महामंत्री  खिलेन्द्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट,  पुनीत मित्तल, आदित्य चोहान, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, मीरा रतूड़ी समेत सभी विभागों के पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *