देहरादून – उत्तराखंड खनन विभाग के निदेशक पर शासन का बड़ा एक्शन एस एल पैट्रिक को विभागीय अनियमितताओं के चलते शासन ने किया सस्पेंड,
आदेश जारी सस्पेंशन की अवधि में सचिव खनन कार्यालय से एस एल पैट्रिक को किया गया अटैच।
एस एल पैट्रिक पर विभाग की गोपनीयता भंग करने और पद के दुरुपयोग का आरोप
एस एल पैट्रिक पर एक निजी व्यक्ति ने शासकीय कार्य करने के लिए रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
उक्त व्यक्ति और खनन निदेशक के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को आधार बनाकर की गई बड़ी कार्रवाई