ऋषिकेश- पुलिस चौकी तपोवन ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की होटल डिवाइन के पास एक विदेशी पर्यटक लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी के बीच एक पेड़ पर फंसा हुआ है। तथा नीचे गंगा नदी है, जिसके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही HC अर्जुन सिंह एस डी आर एफ टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुई।एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर रोप रैपलिंग की सहायता से उस व्यक्ति विटाली पोडोबेड पुत्र विक्टर उम्र-40 वर्ष देश बेलारूस तक पहुँच बनाई व रोप द्वारा अटैच कर पूर्ण सुरक्षा के साथ वहां से सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।