Skip to content
बागेश्वर 21 सितम्बर 2025।
कांडा तहसील के पतौंजा इलाके में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, कई दिनों से निगरानी में रखा गया।
गुलदार देर रात भोजन की तलाश में अपनी मांद से बाहर निकाला और वन विभाग द्वारा लगाएं पिंजरे में कैद हो गया।
वन विभाग की टीम ने गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पशु चिकित्सकों की जांच के बाद गुलदार को हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
उप प्रभारी वनाधिकारी तनूजा परिहार ने बताया कि यही गुलदार पिछले माह ग्राम निवासी 60 वर्षीय गोविंदी देवी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर चुका था।
गुलदार के पकड़ें जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।