HaridwarNews:- मात्र 130 रुपए के लिए कर दी दोस्त की हत्या 

₹130 के लिए इतनी बड़ी घटना कर देना किसी भी समाज के लिए चिंताजनक है-एसएसपी


हरिद्वार- थाना कोतवाली रुड़की क्षेत्र में 4 मई‌ 24 सोनाली पुलिया के नीचे लहुलुहान अवस्था में एक आदमी का शव पड़ा है इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डू पुत्र नरेश कुमार निवासी 77 पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी के रूप की गई।

जिसकी किसी अज्ञात ने चाकुओं से गोदकर हत्या की थी। उसी दिन कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में भी एक हत्या हुई, एसएसपी ने देर शाम घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

एक ही दिन में दो-दो हत्याएं होने और अपरााधी को पकड़ने केेे लिए कोतवाली मंगलौर ने जांच करते हुए मंगलौर मर्डर केस का खुलासा घटना के कुछ दिन बाद कर दिया था।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

वही रुड़की के इस मामले के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने रुड़की क्षेत्र के अति व्यस्त सोनाली पुल पर इस प्रकार की सनसनीखेज़ घटना होने के प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए 05 पुलिस टीमों का गठन कर सभी टीमों से उच्च स्तर का समन्वय बनाए रखा।

 

दिन रात की मेहनत एवं अनेकों सीसीटीवी फुटेज व टीमों द्वारा एकत्रित की गई जानकारी में सामने आए तथ्यों के आधार पर हत्यारोपी की शिनाख्त इस्लामनगर रुड़की निवासी साजिद के रूप में हुई जो पहले भी नाबालिक से दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका था और बेहद शातिर व पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलने के साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता था।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

ऐसे में इसको पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रही थी तब मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम ने कल रात कलियर दरगाह क्षेत्र से हत्यारोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के पास रेत के अंदर से बरामद किया।

पूुलिस  की पुछताछ में पता चला कि दोनों (हत्यारोपी और मृतक) नशे के आदी हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतक नितिन उर्फ गुड्डू ने हत्यारोपी साजिद से मारपीट कर उसके ₹130 छीन लिये।

इससे गुस्साये साजिद ने बदला लेने के लिए मृतक गुड्डू की तलाश शुरू कर दी। 04 मई 24 को हत्यारोपी साजिद भांग की पत्तियाँ मलने सोलानी पुल के नीचे पहुंचा तो उसे वहीं भांग पीते हुए गुड्डू मिल गया।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

130 रुपए वापस मांगने पर उसके इन्कार करने पर दोनों में मारपीट होने लगी तो पहले से ही गुस्से से भरे हुए आरोपी साजिद ने भांग के पौंधे को काटने के लिए रखे गए चाकू से मृतक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसे मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *