देहरादून -हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के समीप एक युवती का शव मिला। गला रेत कर युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।
सोमवार सुबह राहगीरों ने देखा युवती का शव तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है।
छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त ने भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड कर ली है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्षय संकलन की कार्रवाई की जा रही है।