देहरादून- हास्को के संस्थापक और पर्यावरण विद् पदम श्री डॉक्टर अनिल जोशी ने कहाकि राष्ट्रीय नेचर नेटवर्क देश भर में प्रकृति पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए व लोगों का प्रकृति के उपकारों के प्रति और इसे प्रणाम करने के लिए एक प्रयास है ।देश में विभिन्न राज्यों में इसको पर्व के रूप में मनाया गया। वह प्रकृति के उपकारों पर चिंतन मंथन व इसके संरक्षण के लिए पहल करने का एक प्रयास है । आज 14 फरवरी 24 को देश भर में प्रकृति पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी के इस अवसर पर प्रकृति को श्रद्धांजलि देने एवं प्रकृति के उपकारों को याद करने आज बसंत पंचमी के उपलक्ष में चेताया है कि जैसे हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे हैं आने वाले समय पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा,HASCO-1
राष्ट्रीय नेचर नेटवर्क देश भर में प्रकृति पर्व को उत्सव के रूप में मनाते है
