NoidaNews:- चारधाम यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में ट्रैवल एजेंसी एक्सप्लोर राहीन ट्रैवल्स के संचालक को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

एक और ट्रैवल एजेंसी संचालक आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अब तक फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में 03 ट्रैवल एजेंसी संचालकों की हो चुकी है गिरफ्तारी।


अभियुक्त ने झारखंण्ड से चार धाम दर्शन के लिए आये 06 सदस्यीय दल को उपलब्ध कराया था फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।


 

ऋषिकेश – ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चार धाम यात्रा में आये यात्रियों की चैकिंग के दौरान 22 मई 24 को हैदराबाद से यात्रा पर आये 06 सदस्यीय यात्री दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को चैक करने पर वो फर्जी पाये गये,

जिनमें कूटरचना कर तारिखों में हेर फेर किया जाना प्रकाश में आया, जिसके सम्बंध में दल की एक महिला सदस्या प्रिया कुमारी सिंह निवासी मल्टी लक्जेरिया सिटी बोकारो झारखण्ड से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए कुल 06 लोगों का एक्सप्लोर राहीन ट्रैवल्स  F-7 ground floor, section-03, Noida, U.P से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

जिसके संबंध में कंपनी के कर्मचारी मोहित रोहिल्ला आदि से फोन के माध्यम से बात की गई थी, उन्होंने 06 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए।

उसके एवज में उनसे 65 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि एक धाम यात्रा के लिये उन सभी का 22 मई  से 25 मई 24 के बीच का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा।

यात्रियों के साथ हुई धोखधडी के सम्बंध में एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित  ट्रैवल्स संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर दल की सदस्य प्रिया कुमारी सिंह, निवासी झारखण्ड़ की ओर से धोखाधडी के सम्बंध में दी गई।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धारा: 420, 468, 120 बी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी को संचालित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुए अभियुक्त सुनील सिंह उम्र- 26 वर्ष को  23 मई 24 को नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *