DehradunNews :- जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

 

  • DehradunNews :- जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

 

देहरादून – अल्लाह रखा पुत्र नीतू, निवासी सभा वाला थाना सहसपुर के ने एक लिखित तहरीर दी गई कि 7 मई 24 को लक्ष्मीपुर से उनकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके सम्बन्ध मे थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

16 मई 24 को पीड़ित अमन पुत्र बब्लेश, निवासी सभा वाला थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि  11 मई 24 को सभा वाला तिराहे के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सहसपुर ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थलों का निरीक्षण करते हुए, घटना स्थल व उसके आसपास के स्थानो में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को देखने  के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही जांच पड़ताल करते हुए घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई,

17 मई 24 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर मे चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त शिवम कुमार उम्र-19 वर्ष पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल संख्या UK07Z-6801 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने मोटर साइकिल को 11 मई 24 को सहसपुर तिराहे से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।अभियुक्त शिवम कुमार की तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ अन्य दो पहिया वाहनों की चाबियां बरामद हुई, जिनके सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने इन चाबियों का उसके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये दो पहिया वाहनों की होना बताया गया,

जिन्हें उसने सहसपुर क्षेत्र में छिपाने की बात बतायी गयी , जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर शंकरपुर मेंटल हास्पिटल वाली रोड से आगे बन्द पड़ी पटाखा फैक्ट्री के पास सोहणा नदी के पुश्ते की आड में झाड़ियों मे छिपाई गई चोरी की छः अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

अभियुक्त शिवम कुमार ने पुलिस से बचने के लिये चोरी के कुछ वाहनों के नम्बर प्लेटो को बदलते हुए उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गयी थी, जिसके आधार पर अभियोग में धारा 411, 420, 465 भादवि की बढोतरी की गयी।

शिवम कुमार पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से सहारनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा सेलाकुई क्षेत्र में इण्डस्ट्री एरिया के पास अपने गांव के एक युवक के साथ किराये पर रहता है तथा देहरादून में ध्याड़ी मजदूरी पर पेंटर का कार्य करता है, परन्तु लगातार ध्याड़ी  ना मिलने व जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने वाह स्कूटर्स चोरी की घटनाओं को अजांम दिया गया था,

अभियुक्त अक्सर सुनसान स्थानों पर खडे स्कूटर्स की रैकी करता  और मौका देखकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त द्वारा चोरी के सभी स्कूटी और बाइक  को सुनसान इलाके में छिपाकर रखा गया था, जिन्हें वह सहारनपुर ले जाकर बेचने की फिराक में था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *