अभियुक्त ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने साथी के साथ मिलकर 2014 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
देहरादून – न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने को थाना राजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना राजपुर पर गठित टीम ने वर्ष 2015 से फरार चल रहे वारेंटी दीपक को जाखन के दून विहार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त दीपक उम्र 32 वर्ष ने वर्ष 2014 में जाखन निवासी राहुल देवगन व उसके साथी फिरोज, जो की रुड़की का रहने वाला था, पर अपने साथी दिगपाल सिरोही उर्फ बॉबी सिरोही के साथ प्रॉपर्टी के विवाद मे जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें फिरोज की मौके पर मृत्यु हो गई थी व राहुल देवगन ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई गई थी।
जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर पर धारा 302/120बी भादवी तथा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पूर्व में दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वर्ष 2015 में न्यायालय से अभियुक्त ने जमानत ली थी, जिसके पश्चात से ही अभियुक्त दीपक लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वांरट जारी किये गए थे, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस उसके घर एलम थाना कांधला जनपद शामली उत्तर प्रदेश में कई बार दबिश दी गई थी पर अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने व पहचान बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।
