चमोली – पुलिस थाना बद्रीनाथ ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि वसुधारा ट्रैक पर दो व्यक्ति फंस गए है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए देखा गया कि अविनाश कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र विनय कुमार मुजफ्फरपुर बिहार के पैर में चोट लगी थी जो चलने में असमर्थ है।
टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया व दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।