रॉड, हॉकी, बेस बॉल डंडों से युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पप्पू पुत्र सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी गई की उनका पुत्र शुभम 25 मार्च 24 को साय: अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था,
कि अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया।
जब मैं अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा तो थोड़ी देर में उन सभी लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर भी उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की गई,
जिनमे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
चूंकि अभियुक्तों ने पीड़ित को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी इमरजेंसी में जाकर उसके साथ पुनः मारपीट की गई तथा सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में सरकारी सामान को
क्षतिग्रस्त कर अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई, इसके पश्चात सभी अभियुक्त वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा के द्वारा एक तहरीर कोतवाली ऋषिकेश में दी गई,
जिसके आधार पर अभियुक्तो के विरूद्ध संबंधित धाराओं में एक और अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उपरोक्त दोनों घटनाओं से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए सरकारी अस्पताल इमरजेंसी की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन,
और आस पास के लोगों से पूछताछ तथा अन्य माध्यमों से अभियुक्तो की पहचान करते हुए सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
घटना उपरोक्त से संबंधित 05 अभियुक्तों को आईडीपीएल पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की रोड, हॉकी, बेसबॉल डंडे आदि बरामद किये गए है।
पकड़े गए अभियुक्त में राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल,मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल,मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार,
गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर,
दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय राजेश निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल इनसे बरामद दो लोहे की रॉड,एक बेसबॉल डंडा, एक हॉकी,एक लकड़ी का डंडा आदि मिले।
