ऋषिकेश – थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ को सूचित किया की लक्ष्मणझूला पूल के पास एक युवक नहाते हुए नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया है।
सूचना मिलते ही ए पी सी महावीर सिंह एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
यह युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था और यहां यह हादसा हो गया। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर डाइविंग करते हुए।
उस युवक को लगभग 15 से 20 फ़ीट गहराई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने , अमित गौतम पुत्र पदम गौतम, उम्र- 33 वर्ष, निवासी- पंजाबीबाग, दिल्ली को मृत घोषित कर दिया गया।