देहरादून – पुलिस चौकी केदारनाथ ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि आज सुबह एक युवक वासु की ताल की तरफ गया था जो अभी तक वापस नही लौटा है।
इस सूचना पर SI मनोहर कन्याल एस डी आर एफ टीम व स्थानीय पुलिस के जवान के साथ सैटेलाइट फ़ोन लेकर उस युवक को ढूंढने के लिए रवाना हुए।
इस युवक को एस डी आर एफ की टीम ने दूध गंगा टॉप के पास से ढूंढ लिया गया जो अंधेरा व मौसम खराब होने के कारण काफी घबराया हुआ थाएवं अस्वस्थ भी महसूस कर रहा था।
युवक शिवम पुत्र दूधनाथ, निवासी-जालंधर गोल्डन कॉलोनी, पंजाब का रहने वाला है, एस डी आर एफ टीम ने शिवम को सुरक्षित केदारनाथ पहुँचाया व विवेकानंद अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।