रुद्रप्रयाग -एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बीएस वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को गुप्तकाशी पीडब्लूडी गेस्ट हाउस सभागार में बैठक एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नव निर्मित नगर पंचायत गुप्तकाशी के जनप्रतिनिधित्व , परिसीमन, जनसंख्या सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। जनपद में शहरी स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बीएस वर्मा के साथ बैठक की।
और विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संदर्भित प्रकरण में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श व शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ जनसुनवाई भी की गई।
स्थानीय लोगों ने पंचायत एवं जन प्रतिनिधित्व के संबध में दिए गए सुझावों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बीएस वर्मा ने कहा कि उचित सुझावों को अपने सर्वेक्षण एवं शोध में शामिल किया जाएगा।
बैठक में सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता नौटियाल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, ईओ केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी, अध्यक्ष व्यापार संघ चुन्नीलाल शर्मा, बलबीर लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
