रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड में लंबे समय के इंतजार के बाद सर्दियों के मौसम की पहली बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है मैदानी जनपदों में बारिश के साथ-साथ पहाड़ी जनपदों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने जनता की परेशानियां भी बढ़ा दी है। वहीं श्री केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से रुक- रुक कर बर्फबारी जारी है। बुधवार दोपहर करीब 01:30 बजे बर्फबारी शुरू हो गई थी।
गुरुवार सुबह तक 50 सेंटीमीटर से अधिक ( करीब दो फीट ) बर्फ जम गई है। वहीं श्री बदरीनाथ धाम और हनुमान चट्टी में आज एक फरवरी की सुबह से लगातार बर्फवारी हो रही हैं।कल से शुरू हुई बर्फवारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई है। चकराता हिल स्टेशन भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है ये सभी जगहें इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए नजर आ रहे है। धामों में पर्यटकों का जाना अभी संभव नहीं है लेकिन हिल स्टेशन में बर्फबारी होने से सैलानियों और स्थानीय व्यापारियों के चेहरे जरूर खिल गए है।