एसओजी ने 606 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा 

चमोली – अवैध नशा कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एस0ओ0जी0 टीम चमोली को एक मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एस एस बी बैण्ड कालीमाटी के पास ऑल्टो कार  UK-11A-8523 की तलाशीं करने पर कार चालक जोत सिंह निवासी ग्राम परवाडी थाना गैरसैण जनपद चमोली उम्र 49 वर्ष के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैण पर मु0अ0सं0- 02/24, धारा- 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया व ऑल्टो कार को सीज किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया  की वह भराडीसैण में परचून की दुकान चलाता है तथा गांव से स्वयं अलग-अलग स्थानों से चरस लाकर गैरसैण कॉलेज के छात्रों को ऊँचे दामों पर बेचता है।अभियुक्त से बरामद चरस की अनुमानित कीमत 50,000/-रू0 है पुलिस ने अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम- उ0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एस0ओ0जी0 चमोली, आरक्षी आशुतोष तिवारी,आरक्षी रविकान्त, आरक्षी सलमान शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   Vigilant :- भालू की सक्रियता पर वन विभाग लगातार गश्त कर आम जन को कर रहा जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *