Headlines

उत्तराखंड में स्मैक और चरस के साथ तीन लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा

देहरादून – उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्राअंतर्गत 02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को  गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 30 वर्ष, बाबू पुत्र मुनव्वर, कल निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 37 वर्ष पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हें यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमायूँ टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे। इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। जिन पर एसटीएफ आगे कार्य करेगी. एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

ये भी पढ़ें:   Affected :- ऊखीमठ तहसील के गोबला तोक में आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरित की

वही दूसरे मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने कोतवाली ऋषिकेश  क्षेत्रांतर्गत बस अड्‌डे स्थित राम तीर्य दूर एंड ट्रेवल्स के सामने सड़क से अभियुक्त प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्री गांव धोतरी जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष को पिकअप संख्या UK 10 CA 1084 से 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया की यह चरस अपने गांव धोतरी से ऋषिकेश बेचने लाया था। अभियुक्त विरोध थाना ऋषिकेश पर एनडीपीएस की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।एएनटीएफ टीम ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त प्रहलाद लाल से चरस बरामद की।

ये भी पढ़ें:   Inspection :-जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आयुष अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ और उसकी एएनटीएफ टीमों ने विगत वर्ष में भी एनडीपीएस के मामलों में काफी अच्छी कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी तरह के कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। परंतु अब की बार एसटीएफ ने किसी एक मामले में स्मैक की इतनी भारी मात्रा में बरामदगी गत वर्ष की अपेक्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड ने अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नथा तस्करी ना करे, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से इस नम्बर पर ०१३५-२६५६२०२,९४१२०२९५३६ इन संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:   Inspection :-जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *