देहरादून – जय प्रकाश पुत्र नन्नुकीराम ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश ने थाना रायवाला पर 01 जनवरी 24 को ए0टी0सी0 कम्पनी के मोबाईल टावर खण्ड न0-01 से उसकी बैटरियां किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली हैं जिस के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर थाना रायवाला ने मु0अ0स0 02/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
और इससे पहले एक अभियुक्त दीपक चन्द्र हटवाल को रायवाला पुलिस टीम ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, बयानो एवं साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 379 का लोप कर धारा 457/380/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। घटना में गिरफ्तार अभियुक्त का एक और साथी सम्मिलित था, जो लगातार फरार चल रहा था, जिसको पकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुऐ।मैनुअल पुलिसिंग ने फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस के किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे अभियुक्त लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल पुत्र शिवप्रसाद थपलियाल नि0 नन्दवान गांव पट्टी सिलगढ ब्लाँक जखोली रूद्रप्रयाग को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पुराने रेलवे फाटक के पास से चोरी के अन्य माल के साथ गिरफ्तार किया। और इससे बरामदगी की गई सामान में बैटरी के प्लास्टिक के काले रंग के ढक्कन: 37, बोल्ट व वारसल लोहे के : 44, चोरी के औजार प्लास व पेचकस बरामद किए। इस पुलिस टीम में ये रहे मौजूद अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार, हे0कानि0 336 शहवान अली, कानि0 1392 अर्जुन आदि।
