उत्तरकाशी- एस डी आर एफ टीम को सुबह सूचना मिली की आर्च पुल चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में दो व्यक्ति फंसे हुए है जो तेज बहाव के कारण वहां से निकलने में असमर्थ है।
इस सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SI सचिन रावत एस डी आर एफ टीम और राफ्ट व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुँचकर फंसे हुए दोनों व्यक्ति विजय भूषण S/O इंद्रदेव नौटियाल ग्राम तुल्याड़ा सुनारगांव, उम्र 49 साल और किशोरी लाल S/O बड़की लाल उम्र 49 वर्ष, निवासी सिगोट डंडा उत्तरकाशी को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।