उत्तरकाशी- एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की 05 ट्रैकर जो 02 नवंबर को धराली से झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गए थे।
जिसमें झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैम्प के ऊपर चांदू झण्डा के आप-पास में एक स्थानीय व्यक्ति सुमित पंवार, ग्राम– सेंज लापता हो गया है। व अन्य 04 ट्रेकर्स जो श्रीकंठ कैंप से 300 मीटर पहले बेस कैंप में सुरक्षित पहुंच गए है।
इस सूचना पर एस डी आर एफ के उपनिरीक्षक सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के साथ स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जवान मौके के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ टीम ने लगभग 08 किमी दुर्गम ट्रेक की दूरी तय करने के बाद बेस कैम्प में पहुँचे जहाँ उस लापता युवक को सकुशल ढूंढ लिया गया। युवक पूर्ण सुरक्षित है व बेस कैम्प में ही रुके हुए है।