Dehradun News:-लूट में शामिल एक लूटेरे को लूटी गई ज्वैलरी तथा ज्वैलरी बेचकर मिले रू के साथ पकड़ा
देहरादून – संगीता गुप्ता पत्नी विपिन कुमार गुप्ता निवासी निकट सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त विकास व उसके अन्य साथियों ने वादिनी के पति विपिन कुमार पर हमला कर पहने हुए सोने के आभूषण छीन कर भाग गए। वादिनी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना…