Headlines

Exposure:-मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून – राशिद मलिक पुत्र नसरुद्वीन मलिक निवासी मेहूंवाला माफी नया नगर थाना पटेलनगर ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी शिमला बाईपास स्थित मोटर वर्कशॉप की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

राशिद मलिक के प्रार्थना पत्र के आधार पर  कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 121/2025 धारा 305(।) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

पटेल नगर थाने में एक पुलिस टीम गठित की पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर घटना में शामिल संधिक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गयी।

ये भी पढ़ें:   Operation Kalanemi:- दो पीड़ित युवतियों को पाकिस्तान के मौलवी दिलाते थे कुरान की शिक्षा

पुलिस ने  स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में सम्मिलित अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन करते हुए क्षेत्र में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन  अभियुक्त साबेज पुत्र ताहसिन निवासी बरगद कालोनी थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-26 वर्षीय।बिलाल पुत्र वसीम निवासी खाता खेडी स्वराज कालोनी, थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-32 वर्षीय।

आरिफ पुत्र अशफाक निवासी ग्राम तेलीवाला रुडकी, जिला हरिद्वार, उम्र 33 वर्षीय को चन्द्रमणी भुत्तोवाला चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 बैटरी एक्साइड ईको, 04 अदद आई-20 एल0ई0डी0 हैड लैमप्स तथा 8,000/- रु0 की नगदी बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:   Scorched :- सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुआ धमाका पांच लोगों झुलसें

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गैंग का सरगना बिलाल है तथा तीनों अभियुक्त लगभग 15 दिन पूर्व ही डकैती के एक अभियोग में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आये हैं।

सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा पूर्व में भी चोरी, लूट तथा अन्य आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुके हैं तथा अभियुक्त आरिफ को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *