ऋषिकेश – यक्षित का जुनून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए रात भर पंडाल में रहा अपनी मां के साथ आईडीपीएल के फुटबॉल ग्राउंड में रात 11:00 बजे आये और 3:00 तक पंडाल में घूम और देखा जब हमने उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा पंडाल बहुत सुंदर बना हुआ है।
उसके बाद रात में तकरीबन आधा घंटे के लिए पंडाल में ही लगी कुर्सियों पर सोए आधा घंटा सोने के बाद यक्षित के मन में उठ रहे सवालों पर उन्होंने चिंतन किया, सुबह जब हम लोग पहुंचे तो वह बच्चा वहीं पर खड़ा था। हमने पूछा तो उसने बताया कि मेरी ख्वाहिश है।
कि मैं प्रधानमंत्री से कुछ सवाल करू! इसीलिए वह रात भर आगे की सीट में बैठने के लिए पंडाल में रहे! 20 बीघा में अपनेेेेेेेे माता-पिता के साथ के छोटी सी दुनिया रहने वाला और पांचवी क्लास में पढ़ने वाले यक्षित,
ऋषिकेश के आईडीपीएल फुटबॉलग्राउंड में प्रधानमंत्री की होने वाली विजय संकल्प रैली में पहुंचे और उनके मन में कुछ सवाल हैं जो वह प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं जैसे कि प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा क्यों है? और इसकी वज़ह से गरीब बच्चे कैसे अच्छी एजुकेशन ले सकते हैं।