देहरादून- बुधवार की देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम ने थाना पटेलनगर को एक महिला के फांसी लगातार आत्महत्या करने तथा उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर कोतवाली पटेलनगर से पुलिस ने दून अस्पताल में जाकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल करते हुए मालूम हुआ कि मृतक महिला पूजा शर्मा पत्नी धर्मेंद्र शर्मा निवासी हाल कृष्ण एनक्लेव चंद्रबनी देहरादून उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि मृतका अपने पति तथा 02 बच्चो के साथ इस मकान में किराये पर रहती थी तथा घटना के समय घर पर अकेली थी, उनके बच्चे अपनी मौसी के पास गये हुए थे।
मृतका का पति जब घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उनके खिड़की से झांकने पर मृतका छत के पंखे पर चुन्नी में लटकी हुई थी, मौके पर मृतका के पति व अन्य परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर महिला को नीचे उतारा तथा तत्काल उसे उपचार दून अस्पताल लेकर आये,
जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।