नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार।
देहरादून – एक पिता ने थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र 14 वर्ष है को सोनू कुमार बहला फुसलाकर भगा ले गया है।इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0स0130/24 धारा 137(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग युवती की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी को थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए।
अभियुक्त सोनू कुमार उम्र 28 वर्ष को जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग युवती को बरामद किया गया। पूछताछ में पीडिता ने अभियुक्त द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई। जिस पर अभियोग में धारा: 96/64 बीएनएस तथा धारा: 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।