
फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता
देहरादून – संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबन्धन ने फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0: 413/23 धारा: 420,467, 468, 470, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्त स्वर्ण सिंह, पुत्र स्व0 सोहन सिंह निवासी: मनवापट्टी थाना: शीषगढ जनपद बरेली उ0प्र0 ने नक़ली दस्तावेज तैयार करते हुए राजेन्द्र नगर कोलागढ…