Arrested:- खतरनाक रोटवीलर कुत्ते ने महिला पर किया हमला, कुत्ते का मलिक हुआ गिरफ्तार।
देहरादून 8/जुलाई/2025। राजपुर क्षेत्र मे रोटवीलर नस्ल के कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला के ऊपर किया जानलेवा हमला । हमले की घटना में बुजुर्ग महिला के पुत्र उमंग निर्वाल पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी: 74/1 किशनपुर जाखन देहरादून द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/25 धारा: 291 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत…