Hanging:- आखिर क्यों बन्द कमरे में लड़की लटक गई फंदे में

 देहरादून 06- जुलाई- 2025।

 डोईवाला क्षेत्र सुस्वा नदी के पास कुड़कावाला में स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिक लड़की के फांसी लगाने की सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।

जहां जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वहां काम करने वाले चार लड़कों द्वारा कूड़ा बिनने वाली दो लड़कियों को प्लॉट से छोटा मोटा लोहा उठाते रोक लिया था।

जिसमें एक लड़की भाग गयी और एक को उन्होंने रोक लिया व उसे कमरे में बैठा दिया । साथी उनके द्वारा पुलिस को भी कॉल किया,कि एक चोरी करते हुए युवती पकडी हैं।

जिसे कमरे में बंद किया है व कुछ समय बाद बताया कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है, पुलिस के मौके पर पहुंचकर देखा तो लड़की  कमरे में फांसी लगाकर लटकी हुई है। पुलिस ने वहां मौजूद लड़कों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

  घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसे कुछ फुटेज प्राप्त हुई है, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है, मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर के पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है,

पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टर के पैनल को निर्देशित किया गया है। चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रकरण में घटनास्थल को सील किया गया है तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, साथ ही घटनास्थल को सुरक्षित करने/क्रेशर को सील करने हेतु पुलिस ने तहसीलदार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

मृतका के परिजनों, जो केशव पूरी बस्ती के निवासी है को अवगत कराया गया कि घटना की तहरीर दी जाए जिससे पुलिस द्वारा तत्काल घटना के संबंध में कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़ें:   Registered :- धर्मान्तरण के प्रयास में पांच के विरूद्ध उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *