सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 75 लोगो के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, वसूला ₹ 27,500/- का जुर्माना।
देहरादून – सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान थाना रायपुर, राजपुर तथा रानीपोखरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान खुले में शराब पीने वाले 75 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर ₹-27,500/ संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही 04 व्यक्तियों के कोटपा एक्ट में चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त 06 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी 06 वाहनों को सीज किया गया।