देहरादून – पीड़ित निवासी सभावाला सहसपुर ने थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से कहीं गई थी, जो वापस नही आई है, इस सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 355/2024 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अपह्ता की शीघ्र बरामदगी को एक टीम बनाई।पुलिस टीम ने जांच के दौरान नाबालिग युवती के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी की।
पुलिस को संजय कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए।
पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय कुमार पाल उम्र 33 वर्ष को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अपह्ता को बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी, जिस पर पीड़िता के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64 BNS व ¾ पोक्सो अधि0 बनाम संजय कुमार पाल पर इजाफा किया गया है।