Smugglers:-:डेढ़ किलो ग्राम गांजे के साथ यूपी के गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून – अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त गैंगस्टर सहित तीन नशा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा।

16 दिसम्बर को चैकिग के दौरान डोईवाला पुलिस ने चौकी गेट लालतप्पड के पास से अभियुक्त सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल को स्कूटी सं0: यू0के0-07-एफएस-1689 से 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व मे जिला मुज्जफरनगर के थाना नई मण्डी से आबकारी अधिनियम व गैगंस्टर एक्ट,

थाना खतौली से आबकरी अधिनियम व थाना सिविल लाईन्स से वाहन चोरी व फर्जी आरसी/नम्बर प्लेट के अभियोग तथा थाना ऋषिकेश से आबकारी अधिनियम जेल जाना प्रकाश में आया है।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्कूटी पर भी अभियुक्त द्वारा नकली नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। स्कूटी को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 पटेलनगर, थाना नई मण्डी,भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-39 साल।

मंगलवार को चैकिंग के दौरान डालनवाला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आराघर शराब के ठेके से पहले जाने वाली गली के पास से एक अभियुक्त को 768 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त दानिश शौकत पुत्र शौकत इस्लाम निवासी सैयद कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल रेसकोर्स, देहरादून, उम्र 52 वर्ष के विरुद्ध थाना डालनवाला पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

मंगलवार को ही सेलाकुई पुलिस की चैकिंग के दौरान डिक्सन कम्पनी के पीछे स्थित ग्राउण्ड से एक अभियुक्त को 04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त महेश साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी सैनाबा, जिला दरभंगा, बिहार हाल शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, देहरादून उम्र 20 वर्ष के विरूद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *