देहरादून – अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने को सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।
थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र की एक दुकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए दीपनगर क्षेत्र की एक दुकान से अवैध तरीके से गैस सिलिंडरों से रिफिलिंग करते हुए।
एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मु0अ0स0 180/25 धारा 287 BNS व 3/4 आवश्यक वस्तु अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम ने दुकान के अंदर से अवैध गैस सिलेंडर व रिफिलिंग के उपकरण बरामद किये गए।
अभियुक्त प्रदीप तिवाडी पुत्र जगन्नाथ तिवाडी निवासी पानी की टंकी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष।माल बरामदगी 05 घरेलू गैस सिलेंडर, 01 गैस पाइप,01 रेगुलेटर मय रिफिलिंग मशीन आदि।