Security:- जनपद के किसी भी विधायक की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं-कप्तान

हरिद्वार – विधायक खानपुर के कार्यालय के बाहर गोली चलाए जाने की घटना पर कप्तान गंभीर उन्होंने कहा कि आईपीएस स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी जांच।

कैसे चली गोली, कहां हुई चूक, जांच में जो भी दोषी, होगी कड़ी कार्रवाई जिले की कानून व्यवस्था को अखंड बनाए रखना चाहते है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल कहा कि हरिद्वार जनपद के किसी भी विधायक की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि यह काफी गंभीर प्रकृति का मामला है, क्या पुलिस का कोई लैंप्स था? या और कोई कारण, मेरे द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है, जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:   Drugs :- तीन तस्कर से 20 ग्राम कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद

26/27 की रात विधायक खानपुर उमेश जे कुमार  के कार्यालय के बाहर अज्ञात द्वारा गोली चलाए जाने की घटना को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा बेहद गंभीरता से लिया गया है।

कप्तान ने प्रकरण की जांच जनपद के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को दी गई है ताकि घटना की वास्तविकता एवं तत्समय पुलिस की आसपास मौजूदगी आदि से भिज्ञ हुआ जा सके।

सुरक्षित स्थान में इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की तरफ से कहीं कोई लैंप्स तो नहीं था, इसकी भी जांच की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि उपरोक्त प्रकरण में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज है।जांच रिपोर्ट को गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र तैयार किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *