देहरादून 8 जून – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। बारिश और बर्फबारी के बावजूद चारधाम यात्रियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।
देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।
इतना ही नहीं 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। सरकारी आंकड़ों की बात करें तो आज 7 जून को 75 हजार 104 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की।
वही मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं ।
जिसके चलते अभी तक 23 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है और श्रद्धालुओं की यात्रा सरल, सुगम और बेहतर हो सके लिए लगातार प्रयास किए जा रहा है।